आत्महत्या थी या आत्मा ने मारा? बीमार दिमाग़ की वजह से ग्यारह जाने गईं या फिर अंधे विश्वास ने मार डाला? एक हफ़्ता पूरा हो गया बुराड़ी की उस ख़ौफ़नाक रात को लेकिन क्या इन सात दिनों ने बुराड़ी के सस्पेंस को ख़त्म कर दिया? क्या बुराड़ी का सच वही है जो अभी तक डायरी के हवाले से पुलिस किश्तों में कहानियां सुना रही है? इन सात दिनों में पुलिस ने हर पहलू को खंगाल डाला.