पूरी दुनिया में कोरोना का प्रसार बढ़ाने वाला मुल्क चीन कई देशों के साथ तनावपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देने में लगा हुआ है ताकि वायरस के प्रकोप को भूलकर दुनिया अब उसके इस चक्रव्यूह में फंसकर रह जाए. इसी सिलसिले में भारत, म्यांमार, जापान के बाद चीन ने अब रूस में भी घुसपैठ कर उससे दुश्मनी मोल ले ली है और रिश्ते खराब कर रहा है. चीन ने बाकायदा रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर अपना दावा ठोक दिया है. व्लादिवोस्तोक शहर पर चीन ने दावा ठोंक कर ना सिर्फ अपने दोस्त से दगा किया है बल्कि सोए हुए शेर को भी जगा दिया है. दूसरी ओर चीनी मिसाइल परीक्षण से रुस भड़का हुआ है. देखें वारदात.