बंद दुनिया के बीच तमाम बुरी खबरें आ रही है. भारत के बारे में तो अब नई बुरी खबर ये आ रही है कि कोरोना का कहर जून-जुलाई में शायद यहां सबसे ज्यादा टूटेगा. क्योंकि तब मानसून आ चुका होगा और मानसून वायरस फैलाने में काफी मददगार होता है, लेकिन इन बुरी खबरों के बीच खुशखबरी भी आने वाली है. अब ये खुशखबरी सबसे पहले इजराइल से आएगी, इटली से, ब्रिटेन से या चीन से. ये नहीं कह सकता, लेकिन खुशखबरी आने वाली जरूर है. कोरोना को शिकस्त देने के लिए एक साथ कई देश बाज़ी मारने में लगे हैं. होड़ इस बात की है कि कौन सबसे पहले उस वैक्सीन को बनाता है, जिस वैक्सीन पर पूरी दुनिया की नज़रें गड़ी हैं. मगर फिलहाल रेस में जो देश सबसे आगे नज़र आ रहे हैं, उनमें इज़राइल, ब्रिटेन, इटली, चीन, जापान, स्पेन, जर्मनी, भारत और अमेरिका ही नज़र आ रहे हैं. और इन देशों में भी सबसे आगे फिलहाल इज़राइल दिखाई दे रहा है.