परम्परा या रवायत क्या है. कायदे से देखिए तो ये महज़ एक प्रैक्टिस है. जो किसी एक ने शुरू की. किसी और ने उसकी नकल की और फिर वो रवायत बन गई. बिना इस बात की परवाह किए कि क्या सही है क्या गलत. लॉजिक लगाने की गुंजाइश जिसमें नहीं होती उसे ही परंपरा समझ लीजिए. जिस तरह ये ज़रूरी नहीं है कि हर परंपरा गलत हो. उसी तरह ये भी ज़रूरी नहीं है कि हर परंपरा सही हो. आज वारदात में देश भर की ऐसी ही तमाम परंपराएं जिनके पैरों तले रौंदी जा रही है इंसानियत.
What is tradition? It is just a practice. Which one started by any one. Someone copied him and then it became a tradition. Regardless of what is right, what is wrong? It is not necessary that every tradition is wrong. In the same way, it is not necessary that every tradition is correct also. In Vardaat today we will show you about traditions that are going on in this country.