एक परिवार, उस परिवार में ग्यारह इंसान. एक मकान और वो मकान उनके लिए बन गया श्मशान. दिल्ली में एक परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी खुदकुशी जांच को कई एंगल दे रही है. लेकिन घर में मिले रजिस्टर और उसपे लिखी बातें तो यही इशारा करती हैं कि वो जीवन मरण के बंधनों से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करना चाहते थे.