दिल्ली के दंगों से एक चौंकाने वाली खबर आई है. और ये खबर अस्पताल से बाहर निकली है. अस्पातल ने दंगे में मारे गए और दंगे में घायल हुए लोगों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में नाम के साथ-साथ ये भी लिखा है कि कौन कैसे मरा या कैसे जख्मी हुआ? इस लिस्ट के मुताबिक दंगे में मारे गए लोगों में से एक बड़ी तादाद उनकी है जिनकी गोली लगने से मौत हुई. अब सवाल ये है कि इलाके में इतने हथियार कहां से आए. क्या दंगे की तैयारी पहले से थी? वैसे तो पूरी उत्तर पूर्वी दिल्ली ही दंगों की आग में झुलसती रही लेकिन कुछ इलाक़े तो ऐसे हैं, जिन्हें देख कर ये पहचान पाना भी मुश्किल है कि कभी यहां ज़िंदगी गुलज़ार रहा करती थी. देखिए वारदात.