अपनी खुशियों के लिए कोई एक साथ इतनी ज़िंदगियों में अंधेरा कर सकता है, इस पर यकीन नहीं होता. लेकिन जिस्मफरोशी के सबसे बड़े सौदागरों की कहानी कुछ ऐसी ही है. पुलिस की मानें तो पिछले दस सालों में अफाक और सायरा नाम के मियां-बीवी ने जीबी रोड के कोठों पर पांच हजार से ज्यादा लड़कियों का सौदा किया. यानी देश के अलग-अलग हिस्सों से आई ये लड़कियां हमेशा-हमेशा के लिए इन कोठों के सीलन भरे कमरों में कैद हो गईं.