वो 30 से ज़्यादा आलीशान गाड़ियां चुरा चुका है और वो भी बाकायदा ऑर्डर लेकर. बकौल पुलिस उसकी चोरी का तरीका बिल्कुल हट कर था. रॉबिन ने इस तरह बहुत सी कारें चुराईं. वो इन कारों को आगे बेच देता था. लेकिन इस बार उसकी किस्मत दगा दे गई.