मुर्दों के बाजार की पोल खुल गई है. आंखें खोल देने वाला एक खुलासा हुआ है. जिंदा इंसानों  की मंडी में अब मुर्दे भी खरीदे और बेचे जा रहे हैं. अब चूंकि मुर्दे बोलते नहीं, लिहाजा वो किससे और कहां शिकायत करें?