हिंदुस्तान दुनिया के दस अमीर मुल्कों में सातवें नंबर पर है. हमारे देश में अरबपतियों की तादाद भी बहुत से मुल्कों से कहीं ज्यादा है. फिर बीच-बीच में ये भी सुनने में आता है कि भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. अब इन सब अच्छी-अच्छी बातों के बीच इसी भारत से जब कुछ ऐसी तस्वीरें बाहर निकलती हैं तो मन ये सोचने को मजबूर हो जाता है कि क्या भारत के अंदर भी दो भारत हैं? एक अमीरों का भारत और दूसरा गरीबी और लाचारगी का भारत?