पश्चिम बंगाल से एक लड़की इश्क की खातिर भोपाल आती है क्योंकि उसका आशिक भोपाल में ही रहता था. फिर एक रोज अचानक वही आशिक अपनी महबूबा का कत्ल कर देता है. इसके बाद उसकी लाश को घर के अंदर ही दफना देता है.
वो ना सिर्फ लड़की को दफना देता है बल्कि उसकी कब्र को संगमरमर से सजाता है. फिर लगभग डेढ़ महीने तक उसी संगमरमर की कब्र पर चैन की नींद सोता है. देखें 'वारदात'.
vardaat episode of 3rd feb 2017 on girl from west bengal killed by her boy friend in bhopal