वो शाहजहां है जिसने अपनी मुमताज़ को मारकर कमरे में ही दफना दिया. ये वो औरंगज़ेब है जिसने अपने मां-बाप को मारकर घर के बागीचे में गाड़ दिया. इस कातिल के कई चेहरे हैं. कभी आंखों में काला चश्मा डालकर गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर, तो कभी किस करते हुए फोटो. कभी बार में मस्ती, तो कभी करोड़ों की कार में बैठकर टशन. ये जितना मासूम है उतना ही खतरनाक भी. वो तस्वीरें हैं जो उदयन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में डाल रखी थी.