बगदादी ने एक नई फिल्म बनाई है. अब जाहिर है वो दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी है, तो उसकी फिल्म का प्लॉट भी आतंक ही होगा. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें एक-दो नहीं बल्कि उसने कुल 72 हीरो को एक साथ लॉन्च किया है.
इनमें से बगदादी के ज्यादातर हीरो वही हैं, जिन्हें फिल्म के आखिर में मरना होता है. दरअसल इस फिल्म के जरिए बगदादी 2017 के अपने नए प्लान का खुलासा करने जा रहा है.
बगदादी की इस फिल्म में हीरो बूढ़े भी हैं, नौजवान भी, अपाहिज भी हैं, नादान भी, शैतान हैं और नाबीना भी. जिन्हें आंखों से दिखाई भी नहीं दे रहा, वो भी लालच में हीरो बनने चले आए हैं.
vardaat episode of 9th jan 2017 on isis bagdadi film on terrorism