आपने हॉरर फिल्मों में वो सीन देखे होंगे, जिसमें कब्रिस्तान के सन्नाटे को चीरती हुई एक आवाज सुनाई देती है. मेरठ के एक परिवार की बातों पर यकीन करें, तो हकीकत में ऐसा ही वाकया सामने आया है. परिवार के मुखिया का दावा है कि उनके बेटे की कब्र से गुनगुनाने की आवाज आती है.