इराक और सीरिया की सरज़मीं पर अब होने जा रहा है सबसे बड़ा घमासान. जी हां... बग़दादी के बचे-खुचे अड्डों को श्मशान बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. और इसके लिए होने जा रही है अग्निवर्षा. लेकिन बगदादी पर बरस रही इस कयामत के साथ-साथ मिलिए उससे भी जिसके डर से बग़दादी भागा-भागा फिर रहा है. ना सिर्फ़ भागा-भागा फिर रहा है बल्कि जिसके सिर पर खुद बग़दादी ने 7 करोड़ का इनाम भी रख दिया है.