गुरूग्राम की एक बड़ी कंपनी के मैनेजर अपने दफ्तर से घर के लिए निकले थे. इस बीच वो अपनी पत्नी से फोन पर बात भी कर रहे थे लेकिन आखिरी बार जब दोनों की बात हुई तो पत्नी को फोन पर पति की घबराई हुई आवाज़ सुनाई दी और अचानक फोन कट गया. इसके बाद फोन तो ऑन था, रिंग भी बज रही थी, मगर उसे रिसीव करने वाला कोई नहीं था. घबराई पत्नी और परिवारवाले पुलिस के पास दौड़े. मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.क्योंकि पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और इसी बीच उस मैनेजर का कत्ल हो गया. देखें वारदात.