दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने अपने घर एबटाबाद में छुपा कर रखा. कश्मीर पर बुरी नजर ड़ालने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को पैदा किया. लश्कर सरगना हाफिज सईद को पनाह दी. जैश के चीफ मौलाना मसूद अजहर के सिर पर हाथ रखा. अफगानिस्तान से भागे तो पाकिस्तान में तालिबान के लिए जमीन मुहैया कराई. भारत का मोस्ट वांटंड डॉन दाऊद इब्राहीम जब मुंबई में 93 करके हवा हुआ तो उसे भी अपनी गोद में छुपा लिया. अब इतने सारे अमन और इंसानियत के दुश्मन अगर एक साथ किसी मुल्क में हों तो वो मुल्क आतंक का हेडक्वार्टर नहीं होगा तो फिर क्या होगा?
Osama bin Laden, the world dreaded terrorist, remains hidden in Abbottabad Pakistan. Pakistan has created terrorists in Kashmir. Lashkar gangster Hafiz Saeed also got shelter in Pakistan. The chief of Jaish, Maulana Masood, Azhar is also hiding in Pakistan. This country also provided land to Taliban. So if there is so many terrorists remains in one country, Certainly this is the terror head quarter.