मेजर जनरल सुलेमानी की मौत के बाद सबसे पहले ईरानी संसद ने अमेरिकी सेना को आतंकवादी और पेंटागन को आतंकवादी संगठन घोषित करार दिया. ये ईरान के पलटवार का पहला चरण था. इसके बाद दूसरे चरण के तहत 8 जनवरी की आधी रात को ईरानी सेना ने इराक में मौजूद अमेरिका के दो सैनिक अड्डों पर बमबामीर कर दी. अमेरिकी सैनिक अड्डों पर ये हमला मेजर सुलेमानी की मौत के बदले के तौर पर देखा जा रहा है. ईरान के इस पलटवार के बाद अब दुनिया की निगाहें इस बात पर हैं कि आगे क्या होगा? देखें वारदात.