चीन से निकले साइलेंट किलर ने पूरी दुनिया में मौत का तांड़व मचा रखा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकडा 20 हजार को पार कर चुका है. पूरी दुनिया में एक वायरस ने ऐसा कोहराम मचाया है कि बड़े बड़े शक्तिशाली मुल्कों ने घुटने तक दिए. कभी चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस का कहर अब भारत भी झेल रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,329 हो गयी है तो वहीं 38 लोगों ने जान गंवा दिया है. बाकि देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण फैलने का दर कम है पर स्तिथि चुनौतीपूर्ण है. देश के लगभग सारे राज्य हीं इस वायरस के चपेट में. बड़े तेजी से ये वायरस लोगों को अपना शिकार बना रही है. देखिए वारदात.