करीब एक साल तक शांत रहने के बाद किम जोंग उन ने नया साल आते ही.. फिर से ज़हरीले बोल बोलने शुरू कर दिए हैं. उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अमेरिका को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर उसके मुल्क पर लगीं पाबंदियां नहीं हटाई गईं. तो वो अपने वादों को भूल जाएगा और अमन का रास्ता छोड़कर फिर से हथियारों की होड़ में जुट जाएगा.. और... अगर ऐसा हुआ तो कोरियाई पेनिनसुला में हालात फिर वैसे ही बन जाएंगे जैसे एक साल पहले थे. यानी दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा फिर से मंडराने लगेगा.
North Korean leader Kim jong issues new threat to US President Trump in his annual New Year televised speech, where he reiterated that international sanctions must be lifted before North Korea will give up a single weapon, dismantle a single missile site or stop producing nuclear material.The list of recent North Korean demands was a clear indicator of how the summit meeting in Singapore last June altered the optics of the relationship more than the reality.