क्या आप जानते हैं नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन अक्सर गायब क्यों हो जाते हैं? क्यों दुनिया की नजरों से उत्तर कोरिया अपने मार्शल की हमेशा पर्देदारी रखता है? उनके गायब से होने से किसे फायदा है? क्या किसी खास प्लानिंग के तहत होती है मार्शल किम जोंग उन की गुमशुदगी? बहुत कम लोगों को इसका राज पता है. और बस इसी बात का खौफ अमेरिका को है. लिहाजा किम जब अचानक गायब हुए तो अमेरिका की बेचैनी बढ़ गई और उसने उनकी टोह लेने के लिए 5-5 जासूसी विमान में भेज दिए.