दिन भर वो काम करता. रात को थक हार कर घर आता और अपने बिस्तर पर सो जाता. क्योंकि वो अकेला रहता था और परिवार के लोग बाहर, तो घर में कोई बात करने के लिए भी नहीं होता था. फिर एक रोज़ अचानक उसे कमरे में तेज़ बदबू का अहसास हुआ. पूरा घर छान मारा. पर पता ही नहीं चला कि बदबू कहां से आ रही है. आखिर में उसने बेड से गद्दा हटाया और बेड का ब़ॉक्स खोला. ब़ॉक्स के अंदर एक औरत की लाश पड़ी थी. वो पूरी पांच रात उसी लाश के ऊपर सो रहा था. मामला दिल्ली के करीब उस गुड़गांव का है. पूरा मामला जानने के लिए देखिए वारदात...
Dinesh Kumar was shocked on Saturday, when he discovered the decomposing body of his driver wife, hidden underneath his bed. He had attempted to ignore an increasingly foul smell in his rented room in the city of Gurugram. Unable to bear the smell anymore, he searched for the source and made the horrifying discovery.