घर से बस करीब चार किलोमीटर दूर फोन पर दूसरी तरफ बीवी ने साफ सुना था कोई कह रहा था कि गाड़ी सड़क किनारे लगाओ. खुद उसने फोन पर कहा था कि वो गाड़ी के पेपर चेक करवा रहा है. इसके बाद फोन बंद हो जाता है और गौरव चंदेल गायब. अगली सुबह करीब तीन किलोमीटर दूर गौरव की लाश मिलती है. करीब 15 दिन हो गए गौरव के कत्ल को, लेकिन नोएडा पुलिस ने शुरूआत से ही जिस तरह से इस पूरे मामले की तफ्तीश की है उसने आरुषि केस के बाद इसे नोएडा की दूसरी सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बना दिया है. देखिए वारदात.