उत्तर कोरिया का ये शासक जब परमाणु हथियार और मिसाइलों का परीक्षण देखने में मसरूफ था तब कोई चुपके से उसके नज़दीक आया था जिसने उसे ज़हर देकर माने की कोशिश की थी. मगर वो कोशिश नाकाम हो गई और इसका खुलासा खुद नार्थ कोरियाई एजेंसी ने किया है. इस एजेंसी के मुताबिक जिस आतंकी ने मार्शल किम जोंग उन को मारने की कोशिश की वो कोई और नहीं बल्कि सीआईए का किराए का कातिल था और उसका नाम भी किम था. देखिए पूरी रिपोर्ट.