शुरुआत से लेकर आज तक इस दुनिया में इंसानों ने तरक्की के नामालूम कैसे-कैसे मुकाम हासिल किए लेकिन इसी तरक्की के दौड़ में उसने अपने इर्द-गिर्द परमाणु बम और हाईड्रोजन बम जैसे मौत के सामान भी जुटा लिए. अब यही मौत के सामान पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं. क्योंकि एक तानाशाह ने अब जो नई धमकी दी है, जिससे पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी.