उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट करके मानो अमेरिका को अदावत की नई सलामी दी हो. ट्रंप ने धमकी दी है कि दुनिया के इस सबसे अलग-थलग देश को इस हिमाकत की कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन इलाके में अंकल सैम के दक्षिण कोरिया और जापान जैसे दोस्त प्योंगयोंग की जुर्रत से बेचैन हैं.