राजधानी दिल्ली से तकरीबन 72 किलोमीटर दूर बसे मेरठ के लिए तीन दिनों तक जैसे यह नियति बन कर रह गई थी. शहर में घुस आए बिन बुलाए मेहमान ने पूरी आबादी को तीन दिनों तक कुछ यूं ही बंधक बनाए रखा. लेकिन आखिरकार कंक्रीट के जंगलों में रहने वाले लोग सचमुच के जंगल से भटक कर उस अनचाहे मेहमान को उसके घर तक पहुंचाने में कामयाब रहे.