इस्लामिक स्टेट का सरगना और आतंक के पर्याय के तौर पर चर्चित बगदादी की नजरें ताजमहल पर पड़ी हैं. खुफिया सूचनाओं के तहत ऐसे खुलासे हुए हैं कि बगदादी ताजमहल पर काली नजर बनाए हुए है. हालांकि देश और प्रदेश का प्रशासन इसे लेकर खासा चौकन्ना है.