हनीप्रीत का पूर्व पति विश्वास गुप्ता है, जो अब हनीप्रीत और राम रहीम के असली रिश्ते की पोल खोल रहा है. विश्वास की मानें तो राम रहीम दुनिया की नजरों में हनीप्रीत को बेटी बनाकर ना सिर्फ़ इस पाक रिश्ते से खेलता रहा बल्कि हनीप्रीत से नज़दीकियों के लिए कभी डेरे की गुफ़ा में साधना का ढोंग तो कभी बिग बॉस के खेल का मायाजाल रचता रहा.