प्यार, मोहब्बत और इश्क हर किसी के दिल में बसता है. आज के दौर में इश्क भी रिस्क है. ऐसा रिस्क जिसमें जान भी चली जाती है. राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इश्क में धोका देने पर आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर कैंची से 26 वार किए और मौत के घाट उतार दिया.