कोरियाई प्रॉयद्वीप के हुक्मरान किम जोंग उन के हथियारों की सनक ने दुनिया को ऐसे मकाम पर ला खड़ा किया है कि अब उसके इस हाइड्रोजन बम से पूरी इंसानियत पर ही खतरा मंडराने लगा है. अमेरिका की धमकी से तैश में आकर किम जोंग उन ने अब प्रशांत महासागर में हाईड्रोजन बम दागने की धमकी दी है.अगर सचमुच ऐसा हो गया तो समंदर में भूकंप आ जाएगा. पानी की लहरें ऐसी उठेंगी कि अमेरिकी शहरों पर कयामत टूट पड़ेगी.