हिंदुस्तान के सबसे बड़े दुश्मनों में एक, सैकड़ों बेगुनाहों के कत्ल का गुनहगार, यूनाइटेड नेशंस की तरफ से 10 मिलियन यूएस डॉलर के इनामी आतंकवादी हाफिज सईद के सितारे अचानक गर्दिश में आ गए. पाकिस्तान में उसे एकाएक नज़रबंद कर लिया गया, लेकिन जो पाकिस्तान अब तक हाफ़िज़ सईद के खिलाफ़ अनगिनत सुबूतों की अनदेखी करता रहा, आख़िरकार अब उसने हाफ़िज़ सईद को अचानक नज़रबंद क्यों कर लिया? यही लाख टके का सवाल भी है.