बहुत कोशिश की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कि वो अपने बयानों से नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन को डरा सकें, धमका सकें. एशिया के पांच देशों में घूम घूमकर वो किम जोंग के लिए चक्रव्यूह की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन दुनिया को डर इस बात का है कि भले किम जोंग उन को इस चक्रव्यूह से बाहर निकलने का रास्ता न पता हो लेकिन अपने स्टाइल में वो कोई मिसाइल या परमाणु बम के परीक्षण के धमाके से उसे तोड़ सकता है.