आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया है. इस ऑडियो में अजहर धमका रहा है कि अगर भारत बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से काबुल तक मुसलमान लड़के बदला लेने को तैयार हैं. उसने कहा कि हम लोग पूरी तरह से तबाही फैलाने करने के लिए तैयार हैं. मसूद ने दावा किया कि काबुल और जलालाबाद में भारतीय संस्थानों को निशाना बनाया गया था. देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो...
Pakistan based terror outfit Jaish e Mohammad chief Maulana Masood Azhar has issued a threat to India over construction of Ram Mandir. Aaj Tak has accessed the audio tape of Masood Azhar wherein he can be heard saying India will burn if Ram Mandir is constructed at Ayodhya. He also said that they are ready to lay down their lives to ensure that Ram Mandir is not constructed.