प्रयागराज में इन दिनों कुंभ मेला चल रहा है जहां आपको आस्था के असंख्य रंग देखने को मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपने किन्नरों को कभी तंत्र-मंत्र वाली अघोरी साधना करते देखा है. इस बार के कुंभ में कामाख्या के साधकों की मौजूदगी में किन्नर महामंडलेश्वर भवानी माता ने अघोरी तंत्र साधना की और आजतक की टीम इस साधना की गवाह बनी. मां काली को खुश करने के लिए किन्नर महामंडलेश्वर ने इस साधना का आयोजन किया था. कुंभ के कई और रंगों के लिए वारदात का ये खास एपिसोड जरूर देखें.
The tantra sadhna was performed by Kinnar Mahamandaleshwar in Kumbh 2019 in Prayagraj. It all happened on Aajtak camera for the first time. Among the flames of sacrifice Maa Kali was workshipped. Kinnar Akhara is an exclusive akhara of transgenders, was included in Prayagraj Kumbh for the first time.