यूपी सरकार ने एक योजना शुरू की. गरीब लड़कियों की सामूहिक शादी कराने की योजना. इसके लिए बाकायदा सरकार ने ढाई सौ करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा. तय हुआ कि हर लड़की को शादी में बीस हजार रुपए का चेक, थोड़े से गहने और कुछ तोहफे दिए जाएंगे. योजना बहुत अच्छी थी, लेकिन अपने यहां ऐसे-ऐसे घोटालेबाज और चालबाज़ पड़े हैं कि उन्होंने इस योजना में भी सेंध लगा दी.