क्या पाकिस्तान में फिर से इतिहास दोहराया जाने वाला है? क्या पाकिस्तान में इस बार भी प्रधानमंत्री पांच साल का अपना तय कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे? और क्या पकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी है? पाकिस्तान के अंदर से जो खबर आ रही है उसके हिसाब से इन सारे सवालों के जवाब हां में हैं. पाकिस्तान का पूरा विपक्ष पहले से ही इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने में लगा था. मगर अब पाकिस्तानी आर्मी चीफ जरनल बाजवा जैसे ही सेना की वर्दी उतार कर सूट-बूट में एक मीटिंग में पहुंचे इन अफवाहों को और बल मिल गया. देखें वारदात का ये एपिसोड.