लश्कर चीफ हाफिज सईद अचानक फिर से सुर्खियों में है. दस मिलियन डॉलर इनामी हाफिज सईद और उसके लश्कर पर लगी पाबंदी पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान ने हटाई है. और अब चौंकाने वाली खबर ये आ रही है कि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से हाफिज ने दो साल के अंदर पाकिस्तान में तख्ता पलट का पूरा ब्लू प्रिंट तैय़ार कर लिया है. इतना ही नहीं हाफिज ने अपने प्लान 20-20 के तहत जो प्लान बनाया है वो अगर कहीं कामयाब हो गया तो पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरा बन जाएगा.
LeT chief Hafiz Saeed is in the spotlight again. Pakistan has removed ban on Hafeez Sayeed last week. And now the shocking news is that Hafiz has made a full-blueprint of the coup in Pakistan within two years with the help of Pakistani army and Pakistani intelligence agency ISI. Not only this, if the plan that Hafiz has made under his plan 20-20, if he has succeeded then Pakistan will become a threat to the whole world.