दो जुलाई की रात को जैसे ही गैंगस्टर विकास दुबे को पता चला कि पुलिस टीम उसे पकड़ने या मारने आ रही है उसका मोबाइल अचानक बिजी हो उठा. वो एक फोन काटता और दूसरा मिलाता. गुर्गे फोन नहीं उठाते तो उनके परिवार के किसी सदस्य का नंबर मिलाता. हर एक के लिए एक ही हुक्म था. फौरन छत पर पहुंचो. तो पेश है बिकरू गांव की उस रात की कहानी वीडियो, तस्वीरों और ऑडियो की जुबानी. देखिए वारदात.