सुशांत सिंह राजपूत की शोहरत कायम थी. फिल्में बराबर मिल रही थीं. फिल्में बॉक्स आफिस पर अच्छा भी कर रही थीं. हर फिल्म के लिए छह से आठ करोड़ रुपए उनकी तय फीस भी उन्हें बिना परेशानी के मिल रही थी. एक वेब सीरीज के लिए भी करीब 14 करोड़ में डील तय हो चुकी थी. तो फिर सुशांत को किस ग़म ने मारा? तो मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन के बीच का अकेलापन और रिश्ते में आई एक नई दरार ही सुशांत की मौत की वजह बनी. खास कर सुशांत की जिंदगी अप्रैल के बाद बिल्कुल ही बदल गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ये बताती है कि सुशांत की मौत गले में फंदा कसने की वजह से हुई है. गले पर फंदे के निशान भी यही बता रहे हैं कि सुशांत खुद फंदे से झूले, ना कि किसी और ने उन्हें फंदे पर लटकाया. देखिए वारदात शम्स ताहिर ख़ान के साथ.