बंदूक चलानी नहीं आती. पिस्टल लोड कैसे करते हैं पता नहीं. हथियारों के नाम तो खैर कौन याद रखे. ऊपर से गोली और आंसू गैस के गोले की एक्सपायरी डेट कब निकल गई याद ही नहीं. अब ऐसे में आप यूपी पुलिस से क्या उम्मीद करेंगे? बस इतना ही कह सकते हैं कि सचमुच कमाल है योगी जी की पुलिस. अब कोई बुरा ना मान जाए तो लगे हाथ ये भी बता दूं कि यूपी पुलिस की इतनी सारी काबलियत की पोल-पट्टी कोई और नहीं बल्कि खुद यूपी पुलिस ही खोल रही है. दरअसल यूपी पुलिस के एक साहब को लगा कि चलो ज़रा अपनी टीम का टेस्ट ले लें. अब उस टेस्ट में क्या-क्या होता है ये देखने लायक है.
They do not know how to shoot with gun, do not know even how to load pistols. They can not differentiate among various arms. They are having many ammunition with expiry date. We are talking about Yogi Adityanath UP Police and what can one expect from them? UP Police officers are revealing these secrets. Actually a senior cop of UP police thought to take a test of his team. Now it is interesting to see what happened next.