उत्तर कोरिया की चीनी दोस्ती अमेरिका को कड़ुवा कर गई. उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन ने अमेरिका से पहले चीन पहुंचकर अमेरिका को बुरी तरह चिढ़ा दिया है. लिहाज़ा अब उत्तर कोरिया को चिढ़ाने के लिए अमेरिका ऑपरेशन फर्स्ट अप्रैल की तैयारी में जुट गया है. खबर है कि एक अप्रैल से अमेरिका उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रहा है. इस सैन्य मिलिट्री ड्रिल में दोनों देशों के करीब तीन लाख सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. अब सवाल ये है कि ये महज मिलिट्री ड्रिल ही है या फिर जंग की तैयारी? शम्स ताहिर खान के साथ देखिए खास कार्यक्रम वारदात...