अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तनाशाह मार्शल किम जोंग उन के अब तक के तेवर और मिज़ाज यही बताते हैं कि अगर बातचीत के दौरान बात कहीं दम-खम पर आ गई तो फिर बात आगे नहीं बढ़ पाएगी. वैसे भी डोनल्ड ट्रंप ने कह दिय़ा है कि मुलाकात के पहले एक मिनट में ही ये फैसला हो जाएगा कि आगे बात जारी रखें या नहीं.