सीबीआई, बिहार पुलिस या फिर महाराष्ट्र पुलिस? अगर सुशांत की मौत के करीब 55 दिनों बाद ये सवाल पूछना पड़े कि सुशांत केस की जांच अभी कौन कर रहा है तो इससे अजीब क्या होगा? लेकिन यही सच है. एक केस, दो राज्यों की पुलिस और एक सेंट्रल एजेंसी की वजह से इस केस का हश्र कुछ ऐसा हो गया है कि जांच में क्या निकला. ये कोई नहीं पूछ रहा. बल्कि पूछा ये जा रहा है कि जांच कर कौन रहा है. तो आइए आपको बताता हैं कि फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच नहीं कर रही है.