आज वारदात में हम बात करेंगे एक ऐसे राष्ट्रपति की जिससे अमेरिका भी डरता है. पहले ये शख्स जासूस बना, फिर वो रूस का प्रधानमंत्री बना और फिर रूस का राष्ट्रपति. हम आपको बताएंगे व्लादिमीर पुतिन की जासूस से राष्ट्रपति तक की कहानी साथ ही आप को बताएंगे ऐसी कौन सी चीज है जिससे ट्रंप तक पुतिन से घबराते हैं. वो कौन सी ताकत है जो पुतिन को इतना ताकतवर बनाती है?