ज्वालामुखी एक ऐसा लफ़्ज जिसे सुनते ही इंसान खौफनाक कुदरती कहर के बारे में सोचने लगता है. ये सोच यूं ही नहीं है, बल्कि सदियों से पृथ्वी पर रह रहे इंसानों ने नामालूम कितनी ही ज्वालामुखियों को अचानक फटते देखा है. लावे से आस-पास की हर चीज़ को ख़ाक होते और गैस और धुएं से माहौल में ज़हर घुलते देखा है.