अमेरिका में हर ढाई मिनट में एक मौत, हर दो घंटे में सौ मौत और न्यूयार्क में हर छह मिनट में एक मौत. ये आंकड़े गवाह हैं इस बात के कि अमेरिका में कोरोना ने कैसा क़हर बरपा रखा है. करीब पौने चार लाख लोग अमेरिका में इस वक्त कोरोना के मरीज़ हैं. कुल दस हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, और खुद अमेरिकी राष्ट्रपति कह चुके हैं कि अगर मौत का आंकड़ा एक लाख पर भी रुक जाए तो ये सरकार की उपलब्धि मानी जाएगी. अब सवाल ये है कि आखिर अमेरिका में कोरोना के इतने मरीज़ कहां से आ गए और इतनी ज्यादा मौत यहां क्यों हो रही हैं?