कब होगी फांसी? क्या 16 दिसंबर से पहले फांसी हो सकती है? या ठीक 16 दिसंबर को ही फांसी होगी जिस दिन निर्भया को नोचा-खसोटा गया था? या फिर 29 दिसंबर को फांसी होगी जिस दिन निर्भया ने दम तोड़ दिया था? फांसी इसी साल होगी या फिर 2020 में होगी? जिधर जाइए इस वक्त लोग बस यही सवाल पूछ रहे हैं कि निर्भया के चारों गुनहगारों यानी मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को कब और किस दिन फांसी होगी? तो वारदात के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे पांच ऐसे कानूनी रोड़े जो फांसी के बीच आ रहे हैं.