दिल्ली की एक खूबसूरत हसीना को प्यार हुआ. बार बार हुआ. तीन बार हुआ. पहली बार जिस लड़के से हुआ, उसे इसलिए छोड़ा क्योंकि उसे नौकरी चाहिए थी. दूसरी बार प्यार उससे हुआ जिसने उसे नौकरी दिलाई और तीसरी बार उससे हुआ जिससे उसे शादी करनी थी. इस तरह इश्क की इस कहानी में चाहते और ना चाहते हुए भी 4 लोग शामिल हुए. यानी एक महबूबा और तीन उसके आशिक. मगर तीन के तीनों आशिकों की ज़िंदगी तबाह हो गई. एक का कत्ल हुआ. दूसरे ने कत्ल किया और पकड़ा गया. तीसरा फरार है. क्योंकि उसकी नाजायज़ मोहब्बत की भनक उसकी बीवी को लगी और उसने खुदकुशी कर ली.
Girlfriend destroys life of three lovers
A beautiful girl from Delhi was loved three times. For the first time She left the boy because she wanted a job. The second time she loved Who gave Dimple a job and the third time she loved that person Whom she wanted to marry.
A beautiful girl from Delhi was loved three times. For the first time She left the boy because she wanted a job. The second time she loved Who gave Dimple a job and the third time she loved that person Whom she wanted to marry.