दिल्ली में 23 फरवरी के दौरान हुई हिंसा को लेकर इतनी गहरी साजिश रची गई थी कि खुलासा होने के बाद खुद पुलिसवाले भी सकते में हैं. कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले दानिश को गिरफ्तार किया है. दानिश इस मामले का 7वां आरोपी है वहीं अंकित शर्मा की हत्या के मामले में मोमिन उर्फ सलमान नाम के एक शख्स को दबोचा है. पीएफआई की दिल्ली यूनिट का अध्यक्ष परवेज और सेक्रेटरी इलियास कल ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. पुलिस को इन दोनों के खिलाफ हिंसा की साजिश रचने और फंड जुटाने के सबूत मिले थे. देखें वीडियो.
After the arrest of an individual named Salman, also known as Nanhe in connection with the murder of Intelligence Bureau operative Ankit Sharma, the accused revealed some shocking details about the heinous crime.